एमजीएम : मरीज की मौत, डॉक्टरों से धक्का-मुक्की (मनमोहन 1 से 4)
एमजीएम : मरीज की मौत, डॉक्टरों से धक्का-मुक्की (मनमोहन 1 से 4) – इमरजेंसी वार्ड छोड़कर भागे डॉक्टर व नर्स – परिजनों ने चार घंटे तक अस्पताल में किया हंगामा – डीएसपी पहुंचे अस्पताल, परिजनों को किया शांत संवाददाता, जमशेदपुरसड़क दुर्घटना में घायल न्यू बाराद्वारी के देवनगर निवासी रामचंद्र दास (60) की मौत के बाद […]
एमजीएम : मरीज की मौत, डॉक्टरों से धक्का-मुक्की (मनमोहन 1 से 4) – इमरजेंसी वार्ड छोड़कर भागे डॉक्टर व नर्स – परिजनों ने चार घंटे तक अस्पताल में किया हंगामा – डीएसपी पहुंचे अस्पताल, परिजनों को किया शांत संवाददाता, जमशेदपुरसड़क दुर्घटना में घायल न्यू बाराद्वारी के देवनगर निवासी रामचंद्र दास (60) की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब चार घंटे तक एमजीएम अस्पताल में हंगामा किया. घटना गुरुवार सुबह की है. परिजनों ने बुधवार रात तैनात नर्स व डॉक्टर की जानकारी मांगते हुए मौजूद डॉक्टरों से धक्का-मुक्की की. हंगामा बढ़ता देख इमरजेंसी वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टर व नर्स वार्ड छोड़ कर भाग गये़ अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवान व निजी गार्ड ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में इसकी जानकारी सीतारामडेरा व साकची थाना को दी गयी़ इसके बाद डीएसपी भी एमजीएम पहुंचे और परिजनों को शांत कराया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया़ क्या है मामला जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे राम चंद्र दास स्लैग रोड पर घायलावस्था में पड़ा था. सीतारामडेरा पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गयी. उस दौरान शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को रख दिया गया. गुरुवार सुबह उसके परिजन खोजते हुए अस्पताल पहुंचे, तो शव पड़ा देखा. इसके बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया़ डॉक्टरों ने बताया कि पुलिस जब उसे लेकर आयी थी, तो उसके सिर में काफी चोट लगी थी. कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गयी़