शक्षिा सेंटर के बच्चों के नृत्य ने मन मोहा (फोटो शक्षिा के नाम से)
शिक्षा सेंटर के बच्चों के नृत्य ने मन मोहा (फोटो शिक्षा के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर सोनारी स्थित आशियाना गार्डेन में धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर इनर व्हील वेस्ट की संपादक विनीता सरावगी द्वारा संचालित शिक्षा सेंटर के बच्चों द्वारा नृत्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. […]
शिक्षा सेंटर के बच्चों के नृत्य ने मन मोहा (फोटो शिक्षा के नाम से) संवाददाता. जमशेदपुर सोनारी स्थित आशियाना गार्डेन में धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर इनर व्हील वेस्ट की संपादक विनीता सरावगी द्वारा संचालित शिक्षा सेंटर के बच्चों द्वारा नृत्य संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. बस्ती के बच्चों के लिए नि:शुल्क रूप से उक्त सेंटर का संचालन किया जाता है. कार्यक्रम में कल्चरल कमेटी की सचिव सुमिता बनर्जी के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया.