10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारीडीह से एग्रिको गोलचक्कर तक निकली आकर्षक झांकी (फोटो है)

बारीडीह से एग्रिको गोलचक्कर तक निकली आकर्षक झांकी (फोटो है)फ्लैग :::: भक्तों की उमड़ी भीड़, श्रद्धा व अश्रुपूर्ण भाव से मां को दी विदाईसंवाददाता, जमशेदपुरशक्ति की देवी मां दुर्गा शुक्रवार को विदा हुईं. विदाई से पूर्व पूजा पंडालों में महिलाअों ने सिंदूर खेला किया अौर मां से सदा सुहागन होने की कामना की. साथ ही […]

बारीडीह से एग्रिको गोलचक्कर तक निकली आकर्षक झांकी (फोटो है)फ्लैग :::: भक्तों की उमड़ी भीड़, श्रद्धा व अश्रुपूर्ण भाव से मां को दी विदाईसंवाददाता, जमशेदपुरशक्ति की देवी मां दुर्गा शुक्रवार को विदा हुईं. विदाई से पूर्व पूजा पंडालों में महिलाअों ने सिंदूर खेला किया अौर मां से सदा सुहागन होने की कामना की. साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी किताबों को भी मां की चरणों में रख कर अभय ज्ञान मांगा. इसके बाद मां दुर्गा समेत भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती अौर भगवान कार्तिक को ट्रक आदि वाहनों पर के जरिये सुवर्णरेखा नदी घाट लाया गया. जहां मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. एग्रिको गोलचक्कर से बारीडीह बस्ती, पोस्ट अॉफिस मैदान, बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान, डीएस दुर्गा पूजा मैदान, न्यू बारीडीह, बिरसानगर, विद्यापति नगर, हिंदुस्तान मित्र मंडल, बागुननगर, सिदगोड़ा सिनेमा मैदान, अमल संघ, सिदगोड़ा एल 4 दुर्गापूजा कमेटी, एग्रिको चौक समेत कई अन्य जगहों की पूजा कमेटी का जुलूस एग्रिको गोलचक्कर होकर गुजरा. जहां आकर्षक झांकी और छऊ नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं से पटी सड़कें बारीडीह से लेकर एग्रिको गोलचक्कर होते हुए बाबूडीह नदी घाट तक जहां-जहां से मां दुर्गा रथ गुजरा, वहां-वहां सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. सभी हाथ जोड़ कर अपने घर परिवार की सुख समृद्धि अौर शांति की कामना कर रहे थे.ढोल-नगाड़े अौर ताशे की धुन पर थिरके युवकविर्सजन के दौरान ढोल, नगाड़े, ताशे और डंका पर झूमते युवा माहौल का भक्तिमय बना रहे थे. कहीं बेंजों बाजा तो कहीं सींग बाजा श्रद्धालुओं को झुमा रहा था. बारीडीह बस्ती नदी घाट पर भी हुआ प्रतिमा विर्सजन एक घाट पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन व पूजा कमेटी ने बारीडीह नदी घाट पर भी विसर्जन कराने का निर्णय लिया. इसमें बारीडीह बस्ती इलाके के पूजा पंडालों व स्थानीय सोसाइटी के पूजा पंडालों की प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया. बांटा कुर्ता, घोड़े पर सवार होकर शामिल हुए युवक विसर्जन के दौरान बारीडीह दुर्गा पूजा मैदान, सिनेमा मैदान, विद्यापति समेत कई कमेटियों ने विसर्जन में शामिल युवकों के बीच सफेद कुर्ता बांटा. ताकि विसर्जन में एकरूपता नजर आ सके. सिदगोड़ा सिनेमा मैदान के विसर्जन जुलूस में कई युवक घोड़े पर सवार होकर शामिल हुए. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. ट्रैफिक व्यवस्था रही दुरुस्त, मुस्तैद दिखा प्रशासनविसर्जन के दौरान बारीडीह से लेकर एग्रिको गोलचक्कर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूर्णत: दुरुस्त दिखी. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. को हालांकि पूजा कमेटी ने भी वोलेंटियर तैनात किये थे. सिदगोड़ा पुलिस की टीम लगातार गश्ती करती रही. शराब दुकानें रही बंद विर्सजन को लेकर जिला प्राशासन ने शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था, ताकि जुलूस में कोई विवाद न हो. इस बंदी का कड़ाई से पालन करने की बात कही गयी थी, लेकिन बैक डोर से कई दुकानों में शराब की बिक्री हुई अौर जुलूस में इसका उपयोग भी हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel