सीतारामडेरा : एक लाख रुपये व आभूषण के साथ शाहिद बच्चा गिरफ्तार (फोटो है)शाहिद के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं चोरी के कई मामलेहाल में जेल से छूटा था, कई मामलों में थी उसकी तलाश वरीय संवाददाता, जशेदपुरसीतारामडेरा पुलिस ने ह्यूम पाइप छायानगर निवासी अंडा व्यापारी सह फर्नीचर कारोबारी गौतम गुप्ता के घर से चार लाख नकद व जेवर चोरी करने के आरोपी शाहिद उर्फ शाहिद बच्चा को मानगो बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. वह आजादनगर रोड नंबर 17 का निवासी है. उसके खिलाफ जुगसलाई, बिष्टुपुर, मानगो, गोलमुरी समेत कई थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने शाहिद के पास से एक लाख रुपये नकद, दो अंगूठी तथा चेन बरामद किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. सीतारामडेरा थाना में गौतम गुप्ता के बयान पर 13 जून को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इधर, पुलिस को पूछताछ में शाहिद बच्चा ने बताया है कि 13 जून को वह अकेले घूम रहा था. घर खुला देखकर वह छत के सहारे से गौतम गुप्ता के घर के अंदर घुसा और अलमीरा से नकद चार लाख रुपये और जेवर की चोरी की थी. तीन लाख रुपये उसने खा-पीकर उड़ा दिये. एक लाख रुपये उसने मानगो में जमीन खरीदने के लिए हसीम मियां को दिये थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह घटना के दिन अकेला था.
Advertisement
सीतारामडेरा : एक लाख रुपये व आभूषण के साथ शाहिद बच्चा गिरफ्तार (फोटो है)
सीतारामडेरा : एक लाख रुपये व आभूषण के साथ शाहिद बच्चा गिरफ्तार (फोटो है)शाहिद के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं चोरी के कई मामलेहाल में जेल से छूटा था, कई मामलों में थी उसकी तलाश वरीय संवाददाता, जशेदपुरसीतारामडेरा पुलिस ने ह्यूम पाइप छायानगर निवासी अंडा व्यापारी सह फर्नीचर कारोबारी गौतम गुप्ता के घर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement