देर रात तक कदमा सतीघाट में हुआ विसर्जन कदमा उत्कल अौर हिंद क्लब की प्रतिमा का विसर्जन रहा आकर्षणवरीय संवाददाता जमशेदपुर कदमा के पुरानी सतीघाट पर दोपहर के बाद से देर रात तक दुर्गाप्रतिमा का विसर्जन होता रहा. जूलूस के दौरान कदमा उत्कल दुर्गापूजा कमेटी अौर हिंद क्लब की कमेटी का विसर्जन सह शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र रहा. डीजे माइक व लाइट के साथ ओड़िशा के मैलोडी बैजो पार्टी के कलाकारों ने ओड़िया, संमबलपुरी, संथाली, नागपुरी, पंचपरगनिया के गीतों की प्रस्तुति की. सबसे बाद में इसकी प्रतिमा का विसर्जन हुआ. इससे पूर्व 27 दुर्गापूजा कमेटी एक-एक करके सबसे पहले गणेश पूजा मैदान पहुंची. फिर मां दुर्गा का विसर्जन जुलूस निकाला.सबसे पहले विजया हार्टेज का मां दुर्गा का विसर्जन हुआकदमा सतीघाट पर सबसे पहले करीब दो बजे कदमा विजया हार्टेज फेज 6 के दुर्गापूजा कमेटी की मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हुआ. इसके बाद भाटिया बस्ती दुर्गाबाड़ी के मां दुर्गा, इसके बाद भाटिया बस्ती इंद्रकुश अपार्टमेंट फिर कदमा नागरकोट अपार्टमेंट के मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन हुआ. जबकि रात आठ बजे के बाद कदमा ओल्ड फार्म एरिया, न्यू फॉर्म एरिया, उलियान दुर्गापूजा कमेटी, उलियान नार्थ दुर्गापूजा कमेटी, रंकिनी मंदिरदुर्गापूजा, कदमा एलाइड दुर्गापूजा कमेटी, कदमा हिंद क्लब दुर्गापूजा कमेटी, ठक्करबापा दुर्गापूजा कमेटी, मेडिकल बस्ती दुर्गापूजा कमेटी, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन दुर्गापूजा कमेटी की मां दुर्गा का विसर्जन किया. सतीघाट पर दंडाधिकारी, कदमा पुलिस के साथ चारों ओर पर्याप्त रौशनी का इंतजाम किया गया है.
Advertisement
देर रात तक कदमा सतीघाट में हुआ विसर्जन
देर रात तक कदमा सतीघाट में हुआ विसर्जन कदमा उत्कल अौर हिंद क्लब की प्रतिमा का विसर्जन रहा आकर्षणवरीय संवाददाता जमशेदपुर कदमा के पुरानी सतीघाट पर दोपहर के बाद से देर रात तक दुर्गाप्रतिमा का विसर्जन होता रहा. जूलूस के दौरान कदमा उत्कल दुर्गापूजा कमेटी अौर हिंद क्लब की कमेटी का विसर्जन सह शोभा यात्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement