घाट पर सक्रिय रहे केंद्रीय पूजा समिति के सदस्य
घाट पर सक्रिय रहे केंद्रीय पूजा समिति के सदस्यजमशेदपुर. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति सदस्य साकची विसर्जन घाट पर दिन भर मुस्तैद रहे. घाट पर समिति के कैंप में समिति के महासचिव राम बाबू सिंह, उषा सिंह समेत अन्य सदस्य दिन से लेकर रात तक कैंप कर शांतिपूर्वक व कतारबद्ध तरीके से प्रतिमा विसर्जन में सहयोग करते […]
घाट पर सक्रिय रहे केंद्रीय पूजा समिति के सदस्यजमशेदपुर. केंद्रीय दुर्गापूजा समिति सदस्य साकची विसर्जन घाट पर दिन भर मुस्तैद रहे. घाट पर समिति के कैंप में समिति के महासचिव राम बाबू सिंह, उषा सिंह समेत अन्य सदस्य दिन से लेकर रात तक कैंप कर शांतिपूर्वक व कतारबद्ध तरीके से प्रतिमा विसर्जन में सहयोग करते रहे. केंद्रीय समिति के नजदीक ही रेड क्राॅस अौर साईं सेवा द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया था.