खबरें कारपोरेट व यूनियन की
खबरें कारपोरेट व यूनियन कीटाटा स्टील सप्लाइ चेन प्रोजेक्ट में कमेटी बनीजमशेदपुर. टाटा स्टील के सप्लाइ चेन प्रोजेक्ट में कमेटी बनायी गयी है. इसमें प्रोजेक्ट ओनर अविनाश मेहता, विनय कुमार श्रीवास्तव, मिता उपाध्याय, इंद्रनील सेनगुप्ता, कपिल नंदराजोग, आशा नायर, सरबजीत चटर्जी, सौमित्रा धाली, रवि सिन्हा, सुमन कुमार, स्मृता सिन्हा, अमित कुमार मोदक को शामिल किया […]
खबरें कारपोरेट व यूनियन कीटाटा स्टील सप्लाइ चेन प्रोजेक्ट में कमेटी बनीजमशेदपुर. टाटा स्टील के सप्लाइ चेन प्रोजेक्ट में कमेटी बनायी गयी है. इसमें प्रोजेक्ट ओनर अविनाश मेहता, विनय कुमार श्रीवास्तव, मिता उपाध्याय, इंद्रनील सेनगुप्ता, कपिल नंदराजोग, आशा नायर, सरबजीत चटर्जी, सौमित्रा धाली, रवि सिन्हा, सुमन कुमार, स्मृता सिन्हा, अमित कुमार मोदक को शामिल किया गया है. टाटा स्टील में चीफ स्तर पर कई को प्रोमोशनजमशेदपुर. टाटा स्टील में चीफ स्तर के अधिकारियों के पद पर प्रोमोशन दिया गया है. चीफ वायर रॉड मिल टीके चक्रवर्ती रिटायर हो गये हैं. उनके स्थान पर चीफ मर्चेंट मिल जी मुखर्जी को चीफ वायर रॉड मिल बनाया गया है. हेड ऑपरेशन पीएसएस गणेश को प्रोमोशन देने के बाद उनको चीफ मर्चेंट मिल बनाया गया है. वहीं, मणि कुमार झा को हेड फाइनांस व एकाउंड के पद से प्रोमोशन देते हुए चीफ फाइनांस व एकाउंट बनाया गया है.
