17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही अनुमति

प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही अनुमतिपंचायत चुनाव. मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन कल से (फ्लैग)-नामांकन स्थल के सौ मीटर की परिधि में तीन से ज्यादा लोगों के जाने पर रोक-11 से 3 बजे तक ही होंगे नामांकन -बीडीअो-सीअो अॉफिस, अनुमंडल अौर जिला में जिला परिषद के आरअो […]

प्रत्याशी के साथ दो लोगों को ही अनुमतिपंचायत चुनाव. मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन कल से (फ्लैग)-नामांकन स्थल के सौ मीटर की परिधि में तीन से ज्यादा लोगों के जाने पर रोक-11 से 3 बजे तक ही होंगे नामांकन -बीडीअो-सीअो अॉफिस, अनुमंडल अौर जिला में जिला परिषद के आरअो कार्यालय की होगी बेरिकेडिंग-नामांकन की होगी वीडियो रिकार्डिंग वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के 11 में से तीन प्रखंड मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा में होने वाले प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन होगा. नामांकन के लिए प्रखंड-अंचल कार्यालय तथा अनुमंडल में अौर जिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी के जिला कार्यालय में बेरिकेडिंग की जायेगी. नामांकन स्थल के सौ मीटर की परिधि में तीन से ज्यादा लोगों के जाने पर रोक रहेगी. तीन लोगों में एक प्रत्याशी, एक प्रस्तावक अौर एक अधिवक्ता (न्यायिक सलाहकार) ही जा सकेंगे. चारों पदों के नामांकन प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी. नामांकन दिन के 11 बजे से 3 बजे तक ही लिये जायेंगे. एक वोटर को मिलेंगे चार बैलेट पेपरएक वोटर चार पदों (जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य अौर वार्ड मेंबर) के लिए वोट डाल सकेंगे, बशर्ते कि उस निर्वाचन क्षेत्र में चारों पदों के उम्मीदवार खड़े हों. वोटरों को वोट डालने के लिए चार अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर दिये जायेंगे. देना होगा स्व घोषणा पत्र अौर शपथ पत्रनामांकन के लिए वार्ड मेंबर को स्व घोषणा पत्र देना होगा. स्व घोषणा पत्र परिशिष्ट 3 अौर प्रपत्र 29 में देना होगा. मुखिया, पंचायत समिति सदस्य अौर जिला परिषद सदस्य को नोटरी-प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा जारी दो शपथ पत्र जमा करना होगा. शपथ पत्र परिशिष्ट 4 एवं प्रपत्र 29 में दाखिल करना होगा. शपथ पत्र के फाॅर्मेट नामांकन पत्र के साथ दिये जायेंगे. आरक्षित सीट के लिए नामांकन करने वालों को स्व अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा.डीसी आज करेंगे तीन प्रखंड के आरअो के साथ वीसीउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) डॉ अमिताभ कौशल रविवार को दिन के 11 बजे मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांधा के वार्ड मेंबर, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. वीसी में नामांकन को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की जायेगी तथा नामांकन संबंधी निर्देश दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें