संताली दैनिक खोबोर कागोज का शुभारंभ 22 दिसंबर को
संताली दैनिक खोबोर कागोज का शुभारंभ 22 दिसंबर को जमशेदपुर. जमशेदपुर से 22 दिसंबर को संताली भाषा दिवस पर दैनिक अखबार ‘खोबोर कागोज’ का शुभारंभ हो रहा है. संताली भाषा का यह पहला दैनिक अखबार होगा. इसके संस्थापक संपादक सह प्रकाशक सूर्यसिंह बेसरा ने बताया कि झारखंड, बिहार, असम, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों […]
संताली दैनिक खोबोर कागोज का शुभारंभ 22 दिसंबर को जमशेदपुर. जमशेदपुर से 22 दिसंबर को संताली भाषा दिवस पर दैनिक अखबार ‘खोबोर कागोज’ का शुभारंभ हो रहा है. संताली भाषा का यह पहला दैनिक अखबार होगा. इसके संस्थापक संपादक सह प्रकाशक सूर्यसिंह बेसरा ने बताया कि झारखंड, बिहार, असम, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में करीब एक करोड़ लोग संताली भाषा बोलते हैं. संताली भाषा की लिपि ओलचिकि में इसका प्रकाशन होगा. संताली भाषा भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल हो चुका है. 2005 से लगातार संताली भाषा के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. बेसरा ने कहा कि संताली भाषा को समृद्ध और विकसित करने की दिशा में यह बड़ा कदम है.