पुरुषोत्तम को फुलहेरा तक वस्तिार देने की मांग
पुरुषोत्तम को फुलहेरा तक विस्तार देने की मांग-खाटू धाम में लगने वाले मेले के मद्देनजर रेल मंत्रालय से व्यवस्था कराने का आग्रह-श्याम भक्त मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. फरवरी – मार्च में खाटू धाम में लगने वाले मेले से पूर्व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को जयपुर की जगह फुलेहरा तक विस्तार दिलाने का आग्रह श्याम […]
पुरुषोत्तम को फुलहेरा तक विस्तार देने की मांग-खाटू धाम में लगने वाले मेले के मद्देनजर रेल मंत्रालय से व्यवस्था कराने का आग्रह-श्याम भक्त मंडल ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. फरवरी – मार्च में खाटू धाम में लगने वाले मेले से पूर्व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को जयपुर की जगह फुलेहरा तक विस्तार दिलाने का आग्रह श्याम भक्त मंडल ने किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि विगत दिनों रांची दौरे के क्रम में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस पर सहमति प्रदान की थी. उक्त घोषणा के चार माह बीत जाने के बाद भी उस पर अमल नहीं हो पाया है. श्याम भक्त मंडल के संयोजक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष गजानंद खंडेलवाल एवं सचिव विमल अग्रवाल के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में मेले से पहले इसे लागू कराने की मांग की गयी है, ताकि लोग समय रहते आरक्षण करा सकें.