इंडिजीनस शॉर्ट फल्मि फेस्टिवल में इंट्री शुरू (फोटो- डीएस- 2)

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में इंट्री शुरू (फोटो- डीएस- 2)क्रॉसर—–9 नवंबर को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा फेस्टिवल-पांच नवंबर तक ली जायेगी शॉर्ट फिल्मों की इंट्री-अधिकतम 15 मिनट की शाॅर्ट फिल्म को मिलेगी इंट्रीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर 9 नवंबर को जमशेदपुर में फर्स्ट इंडिजीनस नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. इसके लिए शॉर्ट फिल्मों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:24 PM

इंडिजीनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में इंट्री शुरू (फोटो- डीएस- 2)क्रॉसर—–9 नवंबर को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित होगा फेस्टिवल-पांच नवंबर तक ली जायेगी शॉर्ट फिल्मों की इंट्री-अधिकतम 15 मिनट की शाॅर्ट फिल्म को मिलेगी इंट्रीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर 9 नवंबर को जमशेदपुर में फर्स्ट इंडिजीनस नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा. इसके लिए शॉर्ट फिल्मों की इंट्री शुरू हो गयी है, जो पांच नवंबर तक ली जायेगी. ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि इस फेस्टिवल में देश के सभी जनजातीय भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों को शामिल किया जायेगा. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में फिल्मों को प्रदर्शित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बड़ी बजट की फिल्म बनाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इसलिए आइसफा ने शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें अधिकतम 15 मिनट की शॉर्ट फिल्म को शामिल किया जायेगा. पुरस्कार श्रेणी में आने वाले फिल्मों को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version