आंगन में खड़ी बिजली कर्मचारी की दो बाइक जलायी (उमा 1, 2)
आंगन में खड़ी बिजली कर्मचारी की दो बाइक जलायी (उमा 1, 2)- थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज- पुलिस के अनुसार असामाजिक तत्वों ने ऐसा कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार चालक धन्नो बिरुआ की आंगन में खड़ी दो बाइक में शुक्रवार रात 2.30 बजे असमाजिक तत्वों ने आग लगा […]
आंगन में खड़ी बिजली कर्मचारी की दो बाइक जलायी (उमा 1, 2)- थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज- पुलिस के अनुसार असामाजिक तत्वों ने ऐसा कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार चालक धन्नो बिरुआ की आंगन में खड़ी दो बाइक में शुक्रवार रात 2.30 बजे असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी. बिरसानगर जोन 1बी निवासी धन्नो को शनिवार की सुबह इसकी जानकारी हुई. बिरसानगर थाने में धन्नो के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक उसके आंगन में पैशन प्रो (जेएच05 एआर-9355) और पड़ोसी भतीजा मोटाय की स्प्लेंडर बाइक खड़ी थी. दोनों बाइक में किसी ने आग लगी दी. पुलिस के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने ऐसा किया है. धन्नो ने बताया कि उससे किसी की दुश्मनी नहीं है.