गोलमुरी पुलिस लाइन से सिपाही की स्कूटी चोरी

गोलमुरी पुलिस लाइन से सिपाही की स्कूटी चोरीजमशेदपुर. सुरक्षित इलाका गोलमुरी पुलिस लाइन से 23 अक्तूबर की रात क्वार्टर नंबर 15 के सामने खड़ी सिपाही सुलेखा राय की स्कूटी (जेएच05एइ-4571) चोरी हो गयी. सिपाही के बयान पर गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.————गोलमुरी : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:56 PM

गोलमुरी पुलिस लाइन से सिपाही की स्कूटी चोरीजमशेदपुर. सुरक्षित इलाका गोलमुरी पुलिस लाइन से 23 अक्तूबर की रात क्वार्टर नंबर 15 के सामने खड़ी सिपाही सुलेखा राय की स्कूटी (जेएच05एइ-4571) चोरी हो गयी. सिपाही के बयान पर गोलमुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.————गोलमुरी : प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर. गोलमुरी पुलिस लाइन निवासी मिसू देवी के बयान पर औरंगाबाद (बिहार) में रहने वाले पति राकेश कुमार सिंह के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक मिसू देवी की 2007 में राकेश कुमार के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद रुपये व इंडिका कार की मांग पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.

Next Article

Exit mobile version