आइएमटी के छात्र कर रहे ट्राइबल आर्ट की मार्केटिंग

आइएमटी के छात्र कर रहे ट्राइबल आर्ट की मार्केटिंगफोटो है….लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आइएमटी) के छात्र अपने शहर में बनने वाले ट्राइबल आर्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं. इनमें सोहराय व सउरा पेंटिंग शामिल हैं. आइएमटी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सह फैकल्टी मेंबर रंजना अग्रवाल तथा छात्र हिमांशु सौरभ और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:56 PM

आइएमटी के छात्र कर रहे ट्राइबल आर्ट की मार्केटिंगफोटो है….लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गाजियाबाद स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आइएमटी) के छात्र अपने शहर में बनने वाले ट्राइबल आर्ट की मार्केटिंग कर रहे हैं. इनमें सोहराय व सउरा पेंटिंग शामिल हैं. आइएमटी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सह फैकल्टी मेंबर रंजना अग्रवाल तथा छात्र हिमांशु सौरभ और शिखा सिंह ने यह कदम उठाया है, ताकि आदिवासी महिलाओं का उत्थान किया जा सके. उरांव महिला मंडलों के माध्यम से ये लोग सोहराय व सउरा पेंटिंग को खरीददते हैं और फिर उसे दिल्ली समेत अन्य महानगरों में एग्जीबिशन के जरिये बेचते हैं. ये लोग झारखंड और जमशेदपुर से ही ताल्लुकात रखते है. इसके बाद वे लोग ओड़िशा, छत्तीसगढ़, बिहार व पश्चिम बंगाल के आदिवासियों को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version