शरद पूर्णिमा : गुजराती समाज कर रहा खास तैयारी
शरद पूर्णिमा : गुजराती समाज कर रहा खास तैयारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुजराती समाज में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में सूर्योदय ग्रुप द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन मंगलवार 27 अक्तूबर को शाम सात बजे से किया जायेगा. भगवान कृष्ण को चंद्रमा के समाज चांदी के रंग […]
शरद पूर्णिमा : गुजराती समाज कर रहा खास तैयारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गुजराती समाज में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में सूर्योदय ग्रुप द्वारा शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन मंगलवार 27 अक्तूबर को शाम सात बजे से किया जायेगा. भगवान कृष्ण को चंद्रमा के समाज चांदी के रंग वाले चमकीले वस्त्र से सुसज्जित कर पूजा-पाठ किया जायेगा. रात में डांडिया रास इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा. गुजराती सनातन सहेली की अध्यक्ष विनीता साह ने बताया कि इस दिन शरद पूर्णिमा के दिन डांडिया विशेष आकर्षण रहेगा. पारंपरिक वेश में लोग रात भर डांडिया करेंगे. रात में छत पर रखी जायेगी खीर : शरद ऋतु में पूर्णाकार चंद्रमा की चांदनी माहौल को काफी खुशनुमा कर देती है. कहते हैं कि रात्रि के उस पहर में 16 कलाओं से युक्त चंद्रमा अमृत की वर्षा करता है. इसी मान्यता के साथ गुजराती समाज के लोग शाम में अपने-अपने घरों में स्वादिष्ट खीर बनाते हैं. रात्रि प्रहर प्रारंभ होते ही खीर को छलनी से ढंक कर छत पर रख दिया जाता है. इसे दूसरे दिन परिवार के लोग प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं.
