टीएमएच : केबिन व मेडिकल वार्ड को मिला नया लुक
टीएमएच : केबिन व मेडिकल वार्ड को मिला नया लुकक्रॉसर- टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उद्घाटन- दोनों वार्ड वातानुकूलित व एचडीयू सुविधा से लैसलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के न्यू केबिन और नये लुक में बनाये गये मेडिकल वार्ड का शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने उद्घाटन […]
टीएमएच : केबिन व मेडिकल वार्ड को मिला नया लुकक्रॉसर- टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया उद्घाटन- दोनों वार्ड वातानुकूलित व एचडीयू सुविधा से लैसलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरटाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) के न्यू केबिन और नये लुक में बनाये गये मेडिकल वार्ड का शनिवार को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने उद्घाटन किया. इस मौके पर टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन, टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद भी मौजूद थे.मेडिकल वार्ड 6-ए व 7-ए पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है. इसमें हाइ डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) व आइसीयू की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. टाटा स्टील न्यू केबिन के दो कमरों को ट्वीन शेयर यूनिट के आधार पर बनायेगी. कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टीएमएच ने स्वास्थ्य सेवा में नये आयाम हासिल किये हैं. चुनौतियों को पार करते हुए अस्पताल तेजी से विकास की ओर अग्रसर है. टीएमएच में लगातार नयी सुविधाएं शुरू की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि टीएमएच में और भी बेहतर सुविधाएं शुरू की जायेंगी.