पटाखा दुकान में छापामारी, 98 काटरून जब्त

जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन, विधि व्यवस्था डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड में छापामारी कर तीन मंजिला मकान से 98 काटरून पटाखा जब्त किया. जब्त पटाखे की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. ... बाद में एडीएम अजीत शंकर, प्रशिक्षु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:12 AM

जमशेदपुर: जिला प्रशासन ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन, विधि व्यवस्था डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने जुगसलाई डिस्पेंसरी रोड में छापामारी कर तीन मंजिला मकान से 98 काटरून पटाखा जब्त किया. जब्त पटाखे की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

बाद में एडीएम अजीत शंकर, प्रशिक्षु आइएएस डॉ नेहा अरोड़ा, जुगसलाई थाना प्रभारी अरुण कुमार पहुंचे. जब्त किये गये पटाखों की संख्या इतनी थी कि छापामारी दल को जब्ती सूची तैयार करने में साढ़े छह घंटे लगे. रात साढ़े नौ बजे जाकर जब्ती सूची तैयार हुई. छापामारी दल पहुंचते ही कारोबारी फरार:दल के पहुंचते ही तीनों पटाखा कारोबारी (हरविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, नवजोत सिंह) फरार हो गये. घर में रह रही महिलाओं से मोबाइल नंबर लेकर फोन कर बुलाया गया. इसके बावजूद तीनों नहीं आये.

इसके बाद उक्त तीनों के घर से पटाखा को जब्त कर लिया गया. हालांकि यह मकान संतो कौर का है. देर रात तक खोज जारी रही.अभियान में जुगसलाई नगरपालिका के सहायक अभियंता अजय सिंह आदि उपस्थित थे. जब्त किये गये 98 काटरून पटाखा को जुगसलाई के पटाखा कारोबारी आशीष गुलाटी को जिम्मेनामा पर सौंपा गया.