अपनी नीति बदले प्रबंधन

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह बैंकॉक से लौट आये हैं. शहर पहुंचते ही उन्होंने क्वार्टर एक्सटेंशन के मसले को गंभीरता से लिया. इस संबंध में श्री सिंह ने कहा कि यह सही है कि क्वार्टर कंपनी की संपत्ति है और उसका बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन कोई समस्या खड़ी नहीं करनी चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 10:14 AM

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह बैंकॉक से लौट आये हैं. शहर पहुंचते ही उन्होंने क्वार्टर एक्सटेंशन के मसले को गंभीरता से लिया. इस संबंध में श्री सिंह ने कहा कि यह सही है कि क्वार्टर कंपनी की संपत्ति है और उसका बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए, लेकिन कोई समस्या खड़ी नहीं करनी चाहिए. इस 70 साल पुराने मसले को अभी उठाकर मैनेजमेंट ने एकतरफा कार्रवाई की है.

श्री सिंह ने कहा कि यूनियन से बातचीत का भरोसा दिया गया था, लेकिन कार्रवाई शुरू कर दी गयी. यह आपत्तिजनक है. मैनेजमेंट को चाहिए कि वह समय के साथ अपनी नीति में बदलाव लाये, जैसे प्रोडक्शन को लेकर प्लांट में लाया जाता है.

कर्मचारी की जरूरतें बढ़ चुकी हैं. वर्षो से बड़ी संख्या में कर्मचारी पुत्रों की बहाली नहीं हुई है. ऐसे में कर्मचारी एक या दो रूम के क्वार्टर में कैसे रह सकते हैं. जरूरत को देखते हुए प्रैक्टिकल फैसला लेना चाहिए. इस मसले में रास्ता निकालने की कोशिश होगी. इसके लिए मैनेजमेंट से बातचीत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version