जमशेदपुर: शहर के निजी स्कूलों में 11वीं में दाखिले की तिथि तय कर दी गयी है. नवंबर के पहले सप्ताह से अधिकांश स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस बार इंट्रेंस टेस्ट के साथ-साथ 10वीं के प्री बोर्ड परीक्षा में आये अंकों को भी दाखिले का आधार बनाया जायेगा. एमएनपीएस, संत मेरीज समेत कई स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म मिलेंगे.
बोर्ड वाइज तय होगा कट ऑफ
दाखिले के लिए पहले विद्यार्थियों को फॉर्म भरना होगा. निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों के अनुसार सिर्फ इंट्रेंस टेस्ट पास करने से ही दाखिला नहीं मिलेगा, बल्कि विद्यार्थियों के 10वीं के प्री बोर्ड के अंक भी देखे जायेंगे. सीबीएसइ स्कूल में सीजीपीए जबकि आइसीएसइ बोर्ड में प्रतिशत के आधार पर दाखिला मिलेगा.
केएसएमएस में11 वीं में दाखिला नहीं
केरला समाजम मॉडल पब्लिक स्कूल शहर का पहला ऐसा स्कूल है जहां 11वीं में दाखिला नहीं होगा. केएसएमएस की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला ने बताया कि स्कूल के ही दसवीं के बच्चे को 11वीं में दाखिला दे दिया जाता है.