फूले हुए कुश ने दी वर्षा को विदायी…

फूले हुए कुश ने दी वर्षा को विदायी… ऐसा माना जाता है कि जब धरती पर कुश (कास) फूलने लगें, तो बारिश के विदा होने का वक्त आ जाता है. कुछ दिनों पहले से ही कुश के फूलों ने धरती को सफेद चादर से ढंकने की कवायद शुरू कर दी है. यह नजारा अपने जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 11:05 PM

फूले हुए कुश ने दी वर्षा को विदायी… ऐसा माना जाता है कि जब धरती पर कुश (कास) फूलने लगें, तो बारिश के विदा होने का वक्त आ जाता है. कुछ दिनों पहले से ही कुश के फूलों ने धरती को सफेद चादर से ढंकने की कवायद शुरू कर दी है. यह नजारा अपने जिले के मुसाबनी से देवली गांव जाने के क्रम में पड़ता है. पक्की नहर के किनारों पर कुश के खिले हुए फूल तथा सामने पहाड़ियों की अंतहीन शृंखला देख मन मयूर नाच उठता है. फोटो प्रभात खबर लाइफ