टेल्को : दोस्त की मदद से बेटे ने मां के खाते से ”1.65 लाख उड़ाये
एसएसपी के निर्देश पर टेल्को थाने में मामला दर्ज जमशेदपुर : जमीन विवाद को लेकर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर फरजी हस्ताक्षर कर अपनी मां के बैंक खाते से 1.65 लाख रुपये की निकासी कर ली. टेल्को के शेषनगर जया भवन निवासी जया रानी सिंह के बयान पर थाने में बेटा राकेश कुमार और […]
एसएसपी के निर्देश पर टेल्को थाने में मामला दर्ज
जमशेदपुर : जमीन विवाद को लेकर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर फरजी हस्ताक्षर कर अपनी मां के बैंक खाते से 1.65 लाख रुपये की निकासी कर ली. टेल्को के शेषनगर जया भवन निवासी जया रानी सिंह के बयान पर थाने में बेटा राकेश कुमार और उसके दोस्त विकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 7 जुलाई की है. महिला ने एसएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी थी. एसएसपी के निर्देश पर टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक जया रानी सिंह के बेटा राकेश ने विकेश कुमार को घर किराया पर दिया था. राकेश घर के कुछ हिस्सा पर कब्जा करना चाहता है. इसे लेकर उसका अपनी मां के साथ विवाद चल रहा है. राकेश ने अपने किरायेदार के साथ मिलकर जयारानी सिंह के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 85 हजार रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता से 80 हजार रुपये की निकासी की.