न्यूज डायरी : कुमार आनंद
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. झारखंड में पंचायत चुनाव के बाद सुखाड़ क्षतिपूर्ति का निपटारा होगा, खरीफ के बाद रबि फसल का नुकसान तय, स्थिति से निपटना चुनौती : कृषि सचिव2. सूबे में कृषि हाइटेक होगा, परंपरागत खेती का पुराना सिस्टम में फेरबदल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए चाईबासा समेत छह जिले पायलेट प्रोजेक्ट […]
न्यूज डायरी : कुमार आनंद1. झारखंड में पंचायत चुनाव के बाद सुखाड़ क्षतिपूर्ति का निपटारा होगा, खरीफ के बाद रबि फसल का नुकसान तय, स्थिति से निपटना चुनौती : कृषि सचिव2. सूबे में कृषि हाइटेक होगा, परंपरागत खेती का पुराना सिस्टम में फेरबदल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए चाईबासा समेत छह जिले पायलेट प्रोजेक्ट के लिए चयन.3. सिनी स्टेशन में थर्ड लाइन जोड़ने के लिए 96 घंटे का एनआइ वर्क आज से, टाटा गुवा डीएमयू आज से चार दिनों परिचालन रद रहेगी.4. टाटानगर इंस्पेक्ट एम तिग्गा के साथ मारपीट करने वाले आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी आरके ओझा को अग्रिम जमानत मिली. 5. डीआइजी कॉर्मिक रिचड लकड़ा टाटा पहुंचे.6. चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम टाटा स्टेशन आये.7. छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन एजीएम अौर चुनाव,एपीआर नायर अध्यक्ष अौर अरूण तिवारी महासचिव सर्वसम्मति से चुने गये.8. बिष्टुपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल नये ब्लॉक का उदघाटन, सस्ते दर पर बिष्टुपुर में छह कमरों का होटल शहरवासियों के लिए समर्पित.9. अन्य.