लेटेस्ट स्टाइल है डबल जैकेट कोट
लेटेस्ट स्टाइल है डबल जैकेट कोट कीमत : 1900 रुपये से शुरू खासियत : ज्वेलरी डिजाइनिंग व शाइनिंग सिल्क मार्केट में आया डबल जैकेट कोट न सिर्फ अट्रैक्टिव लुक दे रहा है, बल्कि देखने में भी कहीं ज्यादा खास लग रहा है. इसे खास तौर पर 8-12 साल तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया […]
लेटेस्ट स्टाइल है डबल जैकेट कोट कीमत : 1900 रुपये से शुरू खासियत : ज्वेलरी डिजाइनिंग व शाइनिंग सिल्क मार्केट में आया डबल जैकेट कोट न सिर्फ अट्रैक्टिव लुक दे रहा है, बल्कि देखने में भी कहीं ज्यादा खास लग रहा है. इसे खास तौर पर 8-12 साल तक के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. पूजा व फेस्टिवल के साथ-साथ पार्टी वीयर के तौर पर आप चाहें, तो इसे कैरी कर सकते हैं. आउटफिट की खासियत यह है कि इसे तैयार करने में जिस सिल्क का इस्तेमाल किया गया है, वह काफी शाइनिंग है. कमर के नीचे तक फुल डिजाइनर लुक वाले इस कोट को जींस या फिर शाइनिंग पजामे के साथ कैरी किया जा सकता है. आउटफिट को और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देने के लिए ज्वेलरी आइटम लगायी गयी है. इसके बटन्स भी खास हैं. ये इसके फैब्रिक को न सिर्फ मैच कर रहे हैं, बल्कि इसे और भी ज्यादा स्टायलिश लुक दे रहे हैं.