सर्दियों में पहनें आर्मी स्टाइल पुलओवर

सर्दियों में पहनें आर्मी स्टाइल पुलओवरकीमत : 1700 रुपये से शुरू खासियत : यूनिक लुक के साथ रफ एंड टफ है आउटफिट आर्मी स्टाइल पुलओवर ग्रीन व ब्राउन वैरिएंट्स में मौजूद है. यह आउटफिट युवाओं काफी रास आ रहा है. यह सिर्फ देखने में ही रफ एंड टफ नहीं, बल्कि इसे तैयार करने में इस्तेमाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:56 PM

सर्दियों में पहनें आर्मी स्टाइल पुलओवरकीमत : 1700 रुपये से शुरू खासियत : यूनिक लुक के साथ रफ एंड टफ है आउटफिट आर्मी स्टाइल पुलओवर ग्रीन व ब्राउन वैरिएंट्स में मौजूद है. यह आउटफिट युवाओं काफी रास आ रहा है. यह सिर्फ देखने में ही रफ एंड टफ नहीं, बल्कि इसे तैयार करने में इस्तेमाल किया गया सेंथेटिक व कॉर्टन मैटेरियल इसे काफी मजबूती प्रदान करता है. अंदर से गर्माहट के लिए इसमें कॉटन को प्लेस किया गया है. सर्दियों के मौसम में यह आउटफिट वॉडरोब में शामिल होने के लिए परफेक्ट है. टाइट फीटिंग के लिए इसके फीनिशिंग में रबर का इस्तेमाल किया गया है. बटन्स की बजाय इसमें चेन लगायी गयी है. यूथ के लिए डिजाइन इस आउटफिट को 18 से 30 साल तक के युवा कैरी कर सकते हैं.