रानीडीह में दिशोम सोहराय 18 को, डीएस 5
रानीडीह में दिशोम सोहराय 18 को, डीएस 5 जमशेदपुर. बागबेड़ा-रानीडीह में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की मांझी बाबा सागरो सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 नवंबर को रानीडीह सेमलेद मैदान में दिशोम सोहराय मनाया जायेगा. इसमें बुल फाइटिंग, पारंपरिक गीत-संगीत प्रतियोगिता होगी व स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया […]
रानीडीह में दिशोम सोहराय 18 को, डीएस 5 जमशेदपुर. बागबेड़ा-रानीडीह में यूथ एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की मांझी बाबा सागरो सोरेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि 18 नवंबर को रानीडीह सेमलेद मैदान में दिशोम सोहराय मनाया जायेगा. इसमें बुल फाइटिंग, पारंपरिक गीत-संगीत प्रतियोगिता होगी व स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. रानीडीह ग्राम की ओर गोठ पूजा 11 नवंबर को होगी. बैठक में मदन मांझी, देवा मांझी, भोगान सोरेन, खुदीराम हांसदा, नरसिंह मुर्मू, सिदो सोरेन, रेंगो पूर्ती, धानु मार्डी आदि उपस्थित थे.