संगठन पर होगा मंथन, झामुमो की बैठक कल
संगठन पर होगा मंथन, झामुमो की बैठक कल(ऋषि -5 ) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शहीद निर्मल महताे स्मारक भवन स्थित कार्यालय में मंगलवार को (11 बजे) झामुमो जिला समिति की बैठक होगी. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ-साथ पंचायत चुनाव में पार्टी के सदस्यों की भागीदारी पर भी विचार किया जायेगा. यदि काेई सदस्य पंचायत चुनाव […]
संगठन पर होगा मंथन, झामुमो की बैठक कल(ऋषि -5 ) उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर शहीद निर्मल महताे स्मारक भवन स्थित कार्यालय में मंगलवार को (11 बजे) झामुमो जिला समिति की बैठक होगी. इसमें वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ-साथ पंचायत चुनाव में पार्टी के सदस्यों की भागीदारी पर भी विचार किया जायेगा. यदि काेई सदस्य पंचायत चुनाव में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनना चाहता है ताे वह लिखित आवेदन जिला समिति काे दे सकता है. रविवार को पुराना काेर्ट परिसर स्थित एक हाेटल में पत्रकाराें से बातचीत में झामुमाे के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी आैर जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन ने कहा कि बैठक में जमशेदपुर नगर समिति, मानगाे अक्षेस आैर जुगसलाई नगर पालिका में नयी कमेटी के गठन के लिए संयाेजक मंडली का गठन कर किया जायेगा. बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य, प्रखंड अध्यक्ष व सचिव स्तर के पदाधिकारियाें काे उपस्थित हाेने का निर्देश दिया है. रघुवर सरकार हर मोरचे पर फेल : कुणाल षाड़ंगीबहरागाेड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि रघुवर सरकार हर माेरचे पर फेल है. यहां सुखाड़ से किसान बेहाल है. महंगाई आैर भ्रष्टाचार चरम पर है. एक के बाद एक राज्य के जिले अशांत होते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री चाह कर भी उपद्रवियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. श्री षाड़ंगी ने कहा कि झामुमाे हमेशा जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करता आया है. आगे भी पार्टी जिम्मेवारियों से पीछे नहीं हटेगी.