परिषद के रक्तदान शिविर में 122 यूनिट संग्रह फोटो है
परिषद के रक्तदान शिविर में 122 यूनिट संग्रह फोटो हैसंवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से टिनप्लेट स्थित कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को 122 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन सिटी एसपी चंदन झा ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे. कार्यक्रम की […]
परिषद के रक्तदान शिविर में 122 यूनिट संग्रह फोटो हैसंवाददाता, जमशेदपुर मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से टिनप्लेट स्थित कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को 122 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शिविर का उद्घाटन सिटी एसपी चंदन झा ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण झा, स्वागत भाषण शिविर के संयोजक नवल झा, मंच का संचालन डॉ अशोक अविचल एवं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव ललन चौधरी ने किया. नीलाबंर चौधरी ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने भी रक्तदान किया. शिविर में परिषद के राजेश कुमार झा, कैलाश झा, राजीव, अरविंद मिश्रा के अलावा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र, अभयकांत, नवकांत झा आदि मौजूद थे.