केयू : तकनीकी कारण से नहीं भरा पाया बीएड का फॉर्म
केयू : तकनीकी कारण से नहीं भरा पाया बीएड का फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय की अोर से बीएड में दाखिले के लिए आवेदन देने की रविवार को अंतिम तिथि थी. विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर लॉग इन कर फॉर्म भरना था, लेकिन आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नाम […]
केयू : तकनीकी कारण से नहीं भरा पाया बीएड का फॉर्म संवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय की अोर से बीएड में दाखिले के लिए आवेदन देने की रविवार को अंतिम तिथि थी. विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर लॉग इन कर फॉर्म भरना था, लेकिन आवेदन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर कई आवेदकों ने कहा कि आवेदन करने का पहला चरण आसानी से पूरा हो जा रहा है, लेकिन फॉर्म डाउनलोड नहीं हो रहा है. 3 दिनों तक फॉर्म डाउनलोड नहीं हो सका. इस कारण से कई आवेदक अपना फॉर्म नहीं भर पाये. इस मामले में केयू के परीक्षा नियंत्रक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इधर, सोमवार अौर मंगलवार को मेरिट लिस्ट का प्रकाशन किया जायेगा. मेरिट लिस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की काउंसेलिंग 28 से 30 अक्तूबर तक होना तय किया गया है. 31 अक्तूबर तक एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर ली जायेगी.
