वरष्ठि नागरिक समिति की बष्टिुपुुर शाखा गठित
वरिष्ठ नागरिक समिति की बिष्टुपुुर शाखा गठितजमशेदपुर. रविवार पूर्वाह्न 11:00 बजे गीता कॉम्प्लेक्स में मो खुर्शीद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में समिति की बिष्टुपुर शाखा का गठन किया गया. इसमें एसएम होदा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना […]
वरिष्ठ नागरिक समिति की बिष्टुपुुर शाखा गठितजमशेदपुर. रविवार पूर्वाह्न 11:00 बजे गीता कॉम्प्लेक्स में मो खुर्शीद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में समिति की बिष्टुपुर शाखा का गठन किया गया. इसमें एसएम होदा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया. इसके पश्चात केंद्रीय अध्यक्ष श्री सिंह ने श्री होदा को अपनी कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. बैठक में मोहम्मदीन खान, मो खुर्शीद आलम, मो मुश्ताक अली, जीआर खान, शकील रब्बानी, असलम मल्लिक, मो शमीम, कबीर अहमद खान, मसूद खान, मो अनवर बेग, मो हनीफ, बीके गुप्ता, शीतल रजक, शैलेंद्र कुमार मिश्रा आदि लोगों ने भी शिरकत की.