टिमकेन यूनियन चुनाव : आज मिलेगा नामांकन फॉर्म

टिमकेन यूनियन चुनाव : आज मिलेगा नामांकन फॉर्म-31 अक्तूबर को होना है चुनाव, 15 कमेटी मेंबर और 13 पदाधिकारी चुने जायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुर टिमकेन यूनियन के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म सोमवार को मिलेगा. यूनियन का चुनाव 31 को होना है, जिसमें 15 कमेटी मेंबर व 13 पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 10:39 PM

टिमकेन यूनियन चुनाव : आज मिलेगा नामांकन फॉर्म-31 अक्तूबर को होना है चुनाव, 15 कमेटी मेंबर और 13 पदाधिकारी चुने जायेंगेसंवाददाता, जमशेदपुर टिमकेन यूनियन के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म सोमवार को मिलेगा. यूनियन का चुनाव 31 को होना है, जिसमें 15 कमेटी मेंबर व 13 पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व पदाधिकारी एसएन सिंह ने चुनाव से संबंधित सारी प्रकिया के लिए तैयारी कर ली है. ज्ञात हो कि टिमकेन यूनियन का कार्यकाल 18 अक्तूबर को समाप्त हो गया है. यह चुनाव 2015-18 के लिए करवाया जा रहा है. कंपनी में कार्यरत 260 कर्मचारी अपने-अपने विभागों से 15 कमेटी मेंबर का चुनाव करेंगे. अन्य यूनियनों से अलग यहां पदाधिकारियों का चुनाव कमेटी मेंबर नहीं सीधे कर्मचारी वोटिंग से करते हैं. 260 कर्मचारी 13 पदाधिकारियों को सीधे मतदान करेंगे. इन पदों के लिए होगा पदाधिकारियों का चुनाव : अध्यक्ष- 1, महासचिव- 1, डिप्टी प्रेसिडेंट- 2, सहायक सचिव- 4, उपाध्यक्ष- 4 व कोषाध्यक्ष के लिए 1 पद निर्धारित किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version