15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं मिला अवैध भंडार, स्टॉक से कम मिली दाल

नहीं मिला अवैध भंडार, स्टॉक से कम मिली दालशहर में चार टीम ने एक साथ की 12 जगहों पर छापामारी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कीमत बढ़ने के साथ ही अाम आदमी की थाली से गायब हुई दाल के अवैध भंडारण व कालाबाजारी के शक में रविवार को चार टीमों ने एक साथ साकची, बिष्टुपुर, कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी […]

नहीं मिला अवैध भंडार, स्टॉक से कम मिली दालशहर में चार टीम ने एक साथ की 12 जगहों पर छापामारी (फ्लैग)संवाददाता, जमशेदपुर कीमत बढ़ने के साथ ही अाम आदमी की थाली से गायब हुई दाल के अवैध भंडारण व कालाबाजारी के शक में रविवार को चार टीमों ने एक साथ साकची, बिष्टुपुर, कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी में 12 गोदाम, दुकान में छापामारी की, लेकिन कहीं भी दाल का अवैध भंडार नहीं मिला. दाल की कीमत बढ़ने के बाद प्रशासन की ओर से दूसरी बार रविवार को शहर में एक साथ छापामारी अभियान चलाया गया. इसके तहत थोक, खुदरा दुकानों, गोदामों की जांच की गयी. एक टीम किन्हीं कारणों से जांच के लिए नहीं निकली. एसडीओ के आदेश से दाल की कालाबाजारी रोकने के लिए पांच टीम का गठन किया गया था. दुकानदारों में हड़कंप रविवार को एक साथ हुई छापामारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. एसडीओ आलोक कुमार ने बताया कि धालभूम अनुमंडल अवस्थित दालों के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के द्वारा कालाबाजारी को रोकथाम के लिए पांच जांच टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान स्टॉक ज्यादा मिलने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 7 ईसी की धाराओं के साथ कार्रवाई की जायेगी. स्टॉक से कम मिला भंडारण : जांच टीम को थोक दाल व्यापारियों के गोदामों में निर्धारित स्टॉक सीमा 500 क्विंटल से कम और खुदरा दुकानों में 100 क्विंटल से कम मात्रा में दालों का भंडारण मिला. जांच टीम ने सभी थोक एवं फुटकर दाल व्यापारियों को निर्धारित स्टाक सीमा से अधिक मात्रा में दालों का भंडारण नहीं करने, अपनी दुकान, गोदाम के बाहर स्टाॅक मूल्य की सूची प्रदर्शित करने का निर्देश दिया. कहां- कहां हुई छापामारी गोलमुरी बीएन मार्ट , दुर्गा भंडार, गिरीश पटेल जांच टीम में शामिल थे : कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिवपूजन प्रसाद, पणन पदाधिकारीकदमा महेश्वरी स्टोर, बजरंग स्टोर सहित दो दुकान, एक दुकान बंद मिला. जांच टीम में शामिल थे: पारुल सिंह, बीडीओ, हरेंद्र कुमार, पणन पदाधिकारी, रामचंद्र पासवान, एमओ बिष्टुपुर राज गोपाल पात्र, सुभाषचंद्र पात्र, रूप नारायण गरदा, गंगा स्टोरजांच टीम में शामिल थे: विवेकानंद ठाकुर, सीआइ, अयोध्या सिंह, कर दारोगा जेएनएसी, अवध किशोर ठाकुर, पणन पदाधिकारीजुगसलाई बासुकीनाथ फ्लावर मिल टीम में शामिल थे : राजश्री बाखला, कार्यपालक दंडाधिकारी, एदरेश मिंज, विशेष पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी , जुगसलाई नगरपालिका, शिवपूजन प्रसाद, पणन पदाधिकारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel