वश्वि ब्रीज चैंपियन हेमंत लाल सम्मानित
विश्व ब्रीज चैंपियन हेमंत लाल सम्मानितजमशेदपुर. सिंहभूम जिला ब्रीज एसोसिएशन की आेर से विश्व ब्रीज चैंपियन हेमंत लाल का जमशेदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. हेमंत लाल ने हाल ही में चेन्नई में अमेरिका की आेर से शिरकत करते हुए यह खिताब जीता. हेमंत का विश्व चैंपियनिशप में यह तीसरा खिताब था. उन्होंने 6 बार […]
विश्व ब्रीज चैंपियन हेमंत लाल सम्मानितजमशेदपुर. सिंहभूम जिला ब्रीज एसोसिएशन की आेर से विश्व ब्रीज चैंपियन हेमंत लाल का जमशेदपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया. हेमंत लाल ने हाल ही में चेन्नई में अमेरिका की आेर से शिरकत करते हुए यह खिताब जीता. हेमंत का विश्व चैंपियनिशप में यह तीसरा खिताब था. उन्होंने 6 बार अमेरिका का राष्ट्रीय खिताब भी जीता है. हेमंत के 29 वर्षीय बेटे जस्टिन भी दो बार के विश्व ब्रीज विजेता हैं. हेमंत लाल ने अपने जमशेदपुर दौरे पर टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन से मुलाकात की. हेमंत ने 20 लोगों के साथ ब्रीज में भाग लिया. हेमंत 26 अक्तूबर को डलास लौटेंगे. हेमंत के भाई दुष्यंत लाल पूर्व में टाटा स्टील में कार्यरत थे.