उलियान काली पूजा कमेटी का पुनर्गठन

उलियान काली पूजा कमेटी का पुनर्गठनजमशेदपुर. कदमा के उलियान बस्ती स्थित काली मंदिर में सार्वजनीन काली पूजा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वप्रथम रुद्राशीष महतो ने विगत वर्ष की पूजा में हुई आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे पारित कर दिया गया. इसके पश्चात इस वर्ष प्रस्तावित काली पूजा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:02 PM

उलियान काली पूजा कमेटी का पुनर्गठनजमशेदपुर. कदमा के उलियान बस्ती स्थित काली मंदिर में सार्वजनीन काली पूजा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. सर्वप्रथम रुद्राशीष महतो ने विगत वर्ष की पूजा में हुई आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, जिसे पारित कर दिया गया. इसके पश्चात इस वर्ष प्रस्तावित काली पूजा के लिए समिति का पुनर्गठन हुआ. संतोष महतो (नांटू) की अध्यक्षता में हुई बैठक में सविता महतो को चेयरमैन, जीआर महतो एवं परितोष महतो को वाइस चेयरमैन, दिलीप दास को संरक्षक एवं सीआर चंदा, हीरालाल महतो, देवाशीष चौधरी एवं नकुल महतो को सह संरक्षक बनाया गया. मनोज कुमार महतो को अध्यक्ष, शुभमय महतो, अशोक महतो एवं राजा महतो को उपाध्यक्ष, कुंतल महतो को सचिव, जयनारायण महतो, त्रिलोक महतो, पिंटू चौधरी एवं रवींद्र बागती को सह सचिव, रुद्राशीष महतो को कोषाध्यक्ष, हिमांशु चौधरी को सह कोषाध्यक्ष एवं वेणुमाधव बनर्जी को पुरोहित बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बारह अन्य लोगों का चयन किया गया.

Next Article

Exit mobile version