सीएच एरिया में टेलीफोन अदालत कल
सीएच एरिया में टेलीफोन अदालत कलजमशेदपुर. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), जमशेदपुर की ओर से बुधवार (28 अक्तूबर) को टेलीफोन अदालत लगायी जायेगी. सर्किट हाउस एरिया, साईं मंदिर के निकट स्थित वन विभाग के कार्यालय में प्रातः 10ः30 से अपराह्न 1ः30 बजे तक चलने वाली टेलीफोन अदालत में बीएसएनएल की सभी सेवाओं की बकाया राशि […]
सीएच एरिया में टेलीफोन अदालत कलजमशेदपुर. भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), जमशेदपुर की ओर से बुधवार (28 अक्तूबर) को टेलीफोन अदालत लगायी जायेगी. सर्किट हाउस एरिया, साईं मंदिर के निकट स्थित वन विभाग के कार्यालय में प्रातः 10ः30 से अपराह्न 1ः30 बजे तक चलने वाली टेलीफोन अदालत में बीएसएनएल की सभी सेवाओं की बकाया राशि पर 10 से 50 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. उसी स्थान पर अपराह्न 2ः00 से 3ः00 बजे तक खुला अधिवेशन भी आयोजित किया जायेगा. उक्त जानकारी वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने दी.