चक्रधरपुर डिवीजन : 76 पदों पर डेलीगेट का होगा चुनाव
चक्रधरपुर डिवीजन : 76 पदों पर डेलीगेट का होगा चुनावदपू रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक चुनाव की तैयारी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव से संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जायेगी. चक्रधरपुर डिवीजन में 76 पदों पर डेलीगेट का चुनाव किया […]
चक्रधरपुर डिवीजन : 76 पदों पर डेलीगेट का होगा चुनावदपू रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक चुनाव की तैयारी (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदपू रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव से संबंधित अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जायेगी. चक्रधरपुर डिवीजन में 76 पदों पर डेलीगेट का चुनाव किया जायेगा. इनमें टाटानगर के 14 डेलीगेट शामिल हैं. मालूम हो कि दपू रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक के पांच वर्ष का टर्म नवंबर 15 को पूरा हो रहा है. इससे पूर्व चक्रधरपुर डिवीजन में 76 पदों पर डेलीगेट अौर 18 डायरेक्टर का चुनाव होना है. डेलीगेट के चुनाव के बाद 15 दिनों के अंतराल में 18 पदों पर डायरेक्टर का भी चुनाव होना है. तीन जोन मिलाकर होगा अरबन बैंक का चुनाव दपू रेलवे, दपू सेंट्रल रेलवे (बिलासपुर जोन) अौर इस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर) को मिलाकर रेलवे इंप्लाइ को-अॉपरेटिव अरबन बैंक का चुनाव होगा.