एमजीएम के चार सुरक्षाकर्मी और ठेकाकर्मी हटाये गये

एमजीएम के चार सुरक्षाकर्मी और ठेकाकर्मी हटाये गये – अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शराब सेवन का मामला – प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के आधार पर अधीक्षक ने की कार्रवाई – ठेका कर्मियों को मिले आवास को कराया गया खाली – सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर को भेजा गया नोटिस संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:18 PM

एमजीएम के चार सुरक्षाकर्मी और ठेकाकर्मी हटाये गये – अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शराब सेवन का मामला – प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के आधार पर अधीक्षक ने की कार्रवाई – ठेका कर्मियों को मिले आवास को कराया गया खाली – सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर को भेजा गया नोटिस संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बेड पर बैठकर शराब सेवन के मामले में अधीक्षक डाॅ आरवाई चौधरी ने चार सुरक्षाकर्मियों को कार्य से हटा दिया. वहीं मॉडलर ओटी के निर्माण में लगे ठेका कर्मचारियों को काम बंद करने का आदेश के साथ उनका आवास खाली करा लिया गया है. इस खबर को प्रभात खबर ने सोमवार के अंक में ‘एमजीएम का आइसोलेशन वार्ड बना मयखाना’ शीर्षक के साथ प्रकाशित किया था. इस मामले में मॉडलर ओटी का निर्माण कर रहे ठेकेदार से अधीक्षक ने शिकायत की है. अधीक्षक डाॅ आरवाई चौधरी ने बताया कि जी अलर्ट सुरक्षाकर्मी अशोक तिवारी, अरुण प्रसाद, सुशील कुजूर और अजीत पॉल को कार्य से हटा दिया गया है. उनके सुपरवाइजर प्रदीप चौधरी को लिखित नोटिस किया गया है. जांच के लिए बनेगी कमेटी अधीक्षक ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड का ताला कैसे खुला, यह जांच का विषय है. इस मामले में किसी न किसी कर्मचारी ने सहयोग जरूर किया है. इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जायेगी. कुछ नर्स और कर्मचारियों से पूछताछ की गयी है. अबतक कुछ जानकारी नहीं मिली है. क्या है मामला रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे एमजीएम अस्पताल के आइसोलशन वार्ड में ठेका कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड शराब और चिकेन का सेवन कर रहे थे. इसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस आधार पर एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने सभी पर कार्रवाई की.

Next Article

Exit mobile version