जमशेदपुर: धनतेरस-दीपावली के अवसर पर शहर के लोग स्वर्णाभूषण-चांदी के बरतन, सोने के बिस्कुट, सिक्के अवश्य खरीदते हैं. स्वर्ण व्यापारियों ने भी इसकी पूरी तैयारियां कर ली है. आभूषण कारोबारियों का अनुमान है कि इस बार 180-200 करोड़ रुपये तक का कारोबार दीपावली के दौरान होगा. शहर में 175 से अधिक स्वर्णाभूषण की दुकानें हैं. जिनमें सवा सौ से अधिक दुकानें बड़ा कारोबार करती हैं.
डिस्काउंट स्कीम शुरू
सोना बाजार भाव में हर दिन हो रहे उठा-पटक के कारण काफी कम ही लोग बुकिंग करा रहे हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े शो-रूम के अलावा छोटे दुकानदारों ने भी डिस्काउंट स्कीम देने का ऐलान किया है. मेकिंग चार्ज से लेकर बजट लेवल खरीददारी तक अलग-अलग खरीद पर पैकेज तैयार किया जा रहा है.
तीन माह पहले हुई थी जमकर खरीददारी
स्वर्णाभूषण से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि तीन माह पहले सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट हुई थी, जिसके कारण लोगों ने जमकर खरीददारी की थी. बाजार में अभी तक रौनक नहीं आने का एक कारण यह भी देखा जा रहा है. धनतेरस-दीपावली की खरीददारी 3-4 दिनों की होती है. ऐसे में दुकानदारों को उम्मीद है कि बाजार में रौनक आ जायेगी.