अब सुरक्षाकर्मियों को भी करनी होगी पंचिंग

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों को भी अब डय़ूटी आते व जाते वक्त पंचिंग करनी होगी. एक नवंबर से यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है. इसके अलावा उनके काम के समय में भी बदलाव की तैयारी चल रही है. ... जानकारी के मुताबिक, नये समय के तहत सुरक्षाकर्मियों को सुबह साढ़े पांच बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 9:38 AM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों को भी अब डय़ूटी आते व जाते वक्त पंचिंग करनी होगी. एक नवंबर से यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है. इसके अलावा उनके काम के समय में भी बदलाव की तैयारी चल रही है.

जानकारी के मुताबिक, नये समय के तहत सुरक्षाकर्मियों को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक डय़ूटी करनी होगी. दोपहर डेढ़ से रात साढ़े नौ बजे और रात साढ़े नौ से सुबह साढ़े पांच बजे तक डय़ूटी का समय तय किया गया है.

हालांकि, इस संबंध में सकरुलर जारी नहीं किया गया है. विभाग की ओर से कमेटी मेंबरों को इसकी अनौपचारिक जानकारी दी गयी है. वहीं, पंचिंग संबंधी जानकारी मिलने पर कमेटी मेंबरों ने यह मामला टाटा वर्कर्स यूनियन में पहुंचा दिया है.