जमशेदपुर में दक्ष कामगार नहीं
जमशेदपुर: शहर के उद्यमी कलिंगानगर में भी सप्लाइ कर सकते हैं. टाटा स्टील यहां के उद्योगों की हर संभव मदद करने को तैयार है. यह बात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कही. वे शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड […]
जमशेदपुर: शहर के उद्यमी कलिंगानगर में भी सप्लाइ कर सकते हैं. टाटा स्टील यहां के उद्योगों की हर संभव मदद करने को तैयार है. यह बात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कही. वे शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से नामित एमडी का स्वागत और वर्तमान एमडी का विदाई समारोह आयोजित किया गया था. श्री नेरुरकर ने कहा कि मंदी का दौर जरूर है, लेकिन इसके नये विकल्पों पर भी विचार किया जाना चाहिए.
जमशेदपुर के विकास की योजना सरकार की मदद से जल्द धरातल पर उतारी जायेगी. इसके लिए सरकार द्वारा भी पहल की जा रही है. इससे पूर्व समारोह में श्री नेरुरकर और टीवी नरेंद्रन को सम्मानित किया गया. संचालन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया व स्वागत भाषण अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने किया. सरायकेला-खरसावां चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल काबरा ने नामित एमडी श्री नरेंद्रन का परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन एसिया के अध्यक्ष एसएन ठाकुर ने किया. मंच पर महासचिव श्रवण काबरा भी थे.
स्किल डेवलपमेंट की व्यवस्था जरूरी
एमडी ने जमशेदपुर में स्किल डेवलपमेंट की योजना लाने के लिए पहल करने की अपील की. उन्होंने इसके लिए सिंहभूम चेंबर से आगे आने को कहा. उन्होंने कहा कि जेसीएपीएल (निप्पन स्टील के साथ संयुक्त उपक्रम) का काम टाटा स्टील में शुरू हो चुका है, लेकिन कोई भी दक्ष कामगार नहीं मिलने की वजह से बाहर से कर्मचारियों को लेना पड़ रहा है. अगर शहर में ही दक्ष कर्मचारी रहते तो उनकी बहाली हो जाती. इस दिशा में काम करने की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं.
समारोह में ये थे मौजूद
टाटा स्टील के एडमिनिस्ट्रेशन हेड एमजी सिंह, मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ टीपी मधुसूदनन, एमडी के पीइओ राजीव कुमार, एमडी के सचिव अनिल उरांव, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, जीएम ऋतुराज सिन्हा, जीएम कैप्टन धनंजय मिश्र, राजेश बहादुर, बिल्डर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएन दीक्षित, सिंहभूम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आरके चौधरी, एके श्रीवास्तव, जीआर गोलेछा, चंदूलाल भालोटिया, आरएन गुप्ता, भरत वसानी, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, नितेश धुत, केएन मित्तल आदि.