कदमा : शौच करने गया युवक नदी में डूबा
कदमा : शौच करने गया युवक नदी में डूबा – सोमवार को गोताखोरों ने नदी से बरामद किया शव संवाददाता, जमशेदपुर कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर एक निवासी जी मोनू राव (25) की शौच के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गयी. कदमा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. घटना […]
कदमा : शौच करने गया युवक नदी में डूबा – सोमवार को गोताखोरों ने नदी से बरामद किया शव संवाददाता, जमशेदपुर कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर एक निवासी जी मोनू राव (25) की शौच के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गयी. कदमा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है. घटना रविवार दोपहर रामदास भट्ठा सामुदायिक भवन के पास की है. जानकारी के अनुसार मोनू राव दोस्तों के साथ सामुदायिक भवन के पास ताश खेल रहा था. वह मोबाइल छोड़ शौच के लिए नदी की तरफ गया. पैर फिसलने के कारण वह पानी में डूब गया. काफी देर तक मोनू के नहीं लौटने पर उसके साथी नदी घाट पर पहुंचे. उसका कहीं पता नहीं चला. कुछ मछुआरों ने मोनू की खोज नदी में की. अंधेरा होने पर सभी चले गये. युवकों ने उसके परिवार को घटना की सूचना दी. सोमवार की सुबह गोताखोर की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की गयी. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मोनू का शव नदी में मिला. फरवरी में होने वाली थी शादी कदमा थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि मोनू की शादी फरवरी में होने वाली थी. वह कार चलाता था.