रौनक अखाड़ा में कुरानखानी और तीजा का आयोजन

रौनक अखाड़ा में कुरानखानी और तीजा का आयोजन जमशेदपुर. सोनारी स्थित रौनक अखाड़ा में सोमवार को कुरानखानी, तीजा एवं लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर फैजूल उलूम धातकीडीह मदरसा से हाफिज व मदरसा में तामिल हासिल करने वाले लड़के, बस्ती की लड़कियां व महिलाएं कलाम पाक की तिलावत की. सभी ने फातिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:37 PM

रौनक अखाड़ा में कुरानखानी और तीजा का आयोजन जमशेदपुर. सोनारी स्थित रौनक अखाड़ा में सोमवार को कुरानखानी, तीजा एवं लंगर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर फैजूल उलूम धातकीडीह मदरसा से हाफिज व मदरसा में तामिल हासिल करने वाले लड़के, बस्ती की लड़कियां व महिलाएं कलाम पाक की तिलावत की. सभी ने फातिया के साथ हसन-हुसैन के इमामबाड़े में दुआ मांगी. इस अवसर पर रौनक अली, धर्मचंद्र पोद्दार, बालेशवर दास, शरीफ अली, बादशाह अली, बाबर खान सहित अन्य मौजूद थे.