15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो युवाओं ने खुद को साबित किया : अर्जुन 12

हो युवाओं ने खुद को साबित किया : अर्जुन 12भुवनेश्वर में दो दिवसीय थर्ड नेशनल हो यूथ मीट-2015 संपन्न (फ्लैग)फोटो :-26 बड़बिल-1 मंच से अर्जुन सामड26 बड़बिल-2 बंगलौर से रांची तक साईकिल से यात्रा करने वाले युवकों को सम्मानित करते हुए26 बड़बिल-3,4 उपस्थित हो समुदाय के छात्र26 बड़बिल-,5,6,7 रैंप वोक की तस्वीरें26 बड़बिल-8,9 परंपरिक गीत […]

हो युवाओं ने खुद को साबित किया : अर्जुन 12भुवनेश्वर में दो दिवसीय थर्ड नेशनल हो यूथ मीट-2015 संपन्न (फ्लैग)फोटो :-26 बड़बिल-1 मंच से अर्जुन सामड26 बड़बिल-2 बंगलौर से रांची तक साईकिल से यात्रा करने वाले युवकों को सम्मानित करते हुए26 बड़बिल-3,4 उपस्थित हो समुदाय के छात्र26 बड़बिल-,5,6,7 रैंप वोक की तस्वीरें26 बड़बिल-8,9 परंपरिक गीत में थिरकते छात्र-छात्रा -बेंगलुुरु से रांची साइकिल से यात्रा करने वाले सूरा बिरुली व शांतनु हेंब्रम हो सम्मान-2015 से सम्मानित-युवाओं ने रैंप पर बिखेरे जलवेप्रतिनिधि, बड़बिलभुवनेश्वर स्थित वीर बिरसा मुंडा हो स्टूडेंट यूनियन द्वारा आयोजित थर्ड नेशनल हो यूथ मीट-2015 रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को संपन्न हो गया. चंद्रशेखरपुर स्थित रेल विहार सभागार में आयोजित दो दिवसीय मीट में 10 राज्यों से हो समाज के युवा शामिल हुए. मीट में झारखंड माइंस एरिया काॅरपोरेशन (सुंदरनगर-जमशेदपुर) के महासचिव अर्जुन सामड ने कहा कि हो युवाओं ने अपनी प्रतिभा और क्षमता की बदौलत खुद को साबित किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में विस्थापितों को नौकरी नहीं मिलने पर 9 दिनों तक कंपनी गेट जाम किया गया था. बाद में माइंस में सभी स्थानीय को नियुक्ति मिली. सामड ने युवाओं की एकजुटता पर बल दिया. इस मौके पर छात्राओं ने हो सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. वहीं स्टूडेंट यूनियन के युवाओं ने रैंप पर जलवा बिखेरा. मौके पर साइकिल से बेंगलुरु से रांची का सफर करने वाले जमशेदपुर के सूरा बिरुली तथा मयूरभंज जिला के केदुमुंडी निवासी शांतानु हेम्ब्रम को हो सम्मान-2015 से सम्मानित किया गया. आयोजन मेें वीर बिरसा मुंडा स्टूडेंट यूनियन, जमशेदपुर आदिवासी हो यूथ महासभा, बंगलौर हो सिविल सोसाइटी, नई दिल्ली दिशुम सोसाइटी, कोलकाता हो यूथ, रांची हो यूथ, मयरभंज म्यूजिक बैंड ग्रुप सुरसंगम, मुंबई कोल्हान वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें