लायंस क्लब सेंटेनरी ने कराया भोजन, उमा 3 (संपादित)
लायंस क्लब सेंटेनरी ने कराया भोजन, उमा 3 (संपादित)जमशेदपुर. लायंस क्लब सेंटेनरी ने शरद पूर्णिमा पर अंत्योदय आश्रम में भोजन की व्यवस्था की. पार्वती घाट बिष्टुपुर के समीप स्थित इस आश्रम में रहनेवाले करीब 60 कुष्ठ रोगियों के बीच दोपहर का भोजन, फल अौर मिठाई बांटी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विवेक चौधरी, रोहित […]
लायंस क्लब सेंटेनरी ने कराया भोजन, उमा 3 (संपादित)जमशेदपुर. लायंस क्लब सेंटेनरी ने शरद पूर्णिमा पर अंत्योदय आश्रम में भोजन की व्यवस्था की. पार्वती घाट बिष्टुपुर के समीप स्थित इस आश्रम में रहनेवाले करीब 60 कुष्ठ रोगियों के बीच दोपहर का भोजन, फल अौर मिठाई बांटी गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष विवेक चौधरी, रोहित अग्रवाल, फर्स्ट डिस्ट्रिक गवर्नर रजनीश कुमार, विक्रम सिंह, सुमित मूनका, रोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे.