स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक बनेगी नयी सड़क

स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक बनेगी नयी सड़कपथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तीन किलोमीटर रोड के स्थल का सर्वे अौर नापी की. वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन चौक से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक नयी सड़क बनेगी. इसके लिए सोमवार को जमशेदपुर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार राणा समेत विभागीय पदाधिकारी, इंजीनियरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 9:09 PM

स्टेशन से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक बनेगी नयी सड़कपथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तीन किलोमीटर रोड के स्थल का सर्वे अौर नापी की. वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन चौक से बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक नयी सड़क बनेगी. इसके लिए सोमवार को जमशेदपुर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार राणा समेत विभागीय पदाधिकारी, इंजीनियरों ने तीन किलोमीटर लंबी सड़क का सर्वे किया. सड़क की लंबाई, चौड़ाई के साथ बीच में पड़ने वाले एक पुल व छोटी पुलिया का भी निर्माण किया जायेगा. गौरतलब हो कि इस सड़क के निर्माण के लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने पिछले दिनों रेल जीएम राधेश्याम को प्रस्ताव दिया था. रेल जीएम के आश्वासन पर सांसद ने इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास से की. मुख्यमंत्री के आदेश पर पथ निर्माण विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सड़क का सर्वे किया.सर्वे में ये मौजूद थेपथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरूण कुमार राणा, एसडीओ दिलीप कुमार, जेइ बम प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि जयवंत महतो, संजीव कुमार, बागबेड़ा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध झा, अमर व अन्य.एनओसी के लिए डीआरएम को भेजा पत्रकार्यपालक अभियंता के हस्ताक्षर से डीआरएम राजेद्र प्रसाद को रेलवे जमीन पर सड़क, पुल, पुलिया आदि निर्माण करने के संबंध में एनओसी देने के लिए पत्र भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version