एमए पार्ट 2, भूगोल का रिजल्ट : 32 छात्रों का नाम सूची से गायब, उमा 1
एमए पार्ट 2, भूगोल का रिजल्ट : 32 छात्रों का नाम सूची से गायब, उमा 1 -प्राचार्य के जरिये वीसी को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत एमए पार्ट 2 (2013-2015) के भूगोल विभाग का रिजल्ट जारी किया गया. इस रिजल्ट में कॉलेज के कुल 90 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. लेकिन 32 विद्यार्थियों का […]
एमए पार्ट 2, भूगोल का रिजल्ट : 32 छात्रों का नाम सूची से गायब, उमा 1 -प्राचार्य के जरिये वीसी को सौंपा ज्ञापनजमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत एमए पार्ट 2 (2013-2015) के भूगोल विभाग का रिजल्ट जारी किया गया. इस रिजल्ट में कॉलेज के कुल 90 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. लेकिन 32 विद्यार्थियों का नाम सूची से गायब था. यानी या तो वे फेल हैं या फिर उनका रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. इसे लेकर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हेमंत पाठक ने प्रिंसिपल डॉ डीपी शुक्ला के जरिये एक वीसी को एक ज्ञापन सौंपा अौर जिन विद्यार्थियों का नाम सूची से गायब है, उनकी कॉपी सार्वजनिक करने की मांग की. बताया गया कि जिनका नाम सूची से गायब है वे ग्रेजुएशन या फिर इंटर में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने वाले विद्यार्थी है. मांगे नहीं माने जाने पर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही गयी है.