19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल कैंपस अपडेट (असंपादित)

स्कूल कैंपस अपडेट (असंपादित) संत मेरीज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर यहां इंट्री प्वाइंट एलकेजी है. यहां दाखिले के लिए अॉनलाइन अौर अॉफ लाइन दोनों ही तरीके से फॉर्म दिया जायेगा. अॉफलाइन फॉर्म 30 अौर 31 अक्तूबर को सुबह 8 से 12 बजे तक दिया जायेगा. जबकि अॉनलाइन के जरिये 30 अक्तूबर से लेकर 3 नवंबर तक […]

स्कूल कैंपस अपडेट (असंपादित) संत मेरीज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर यहां इंट्री प्वाइंट एलकेजी है. यहां दाखिले के लिए अॉनलाइन अौर अॉफ लाइन दोनों ही तरीके से फॉर्म दिया जायेगा. अॉफलाइन फॉर्म 30 अौर 31 अक्तूबर को सुबह 8 से 12 बजे तक दिया जायेगा. जबकि अॉनलाइन के जरिये 30 अक्तूबर से लेकर 3 नवंबर तक फॉर्म हासिल कर सकते हैं. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संतमेरीजजमशेदपुर डॉट इन पर अॉनलाइन फॉर्म हासिल किया जा सकता है. ———— – आरवीएस एकेडमी डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और ग्यारहवीं क्लास में एडिमशन के लिए फॉर्म जारी करने की तिथि की घोषणा की गयी है. स्कूल में 27 और 28 अक्तूबर को सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के फॉर्म जारी किये जायेंगे. फॉर्म जमा करने की तिथि 9 और 10 नवंबर तय की गयी है. इधर, 11 वीं दाखिले के लिए 19 से 21 नवंबर तक फॉर्म मिलेगा. – —————डीबीएमएस हाइ स्कूल, कदमा डीबीएमएस कदमा हाइ स्कूल में इंट्री प्वाइंट नर्सरी है. यहां 29 और 30 अक्तूबर को फॉर्म मिलेगा. बच्चे की उम्र सीमा 31 मार्च 2016 तक ढाई साल से साढ़े तीन साल तक होनी चाहिए. फॉर्म की कीमत 150 रुपये है. ——————— तारापोर स्कूल, एग्रिको तारापोर स्कूल एग्रिको में इंट्री प्वाइंट एलकेजी है. यहां 2 और 3 नवंबर को फॉर्म मिलेगा. प्रिंसिपल एमि बिलिमोरिया ने कहा कि लॉटरी के आधार पर बच्चे का दाखिला लिया जायेगा. —–केएसएमएस साकची स्थित केएसएमएस में दाखिले के लिए इंट्री प्वाइंट एलकेजी है. यहां एडमिशन का फॉर्म 3 अौर 4 नवंबर को मिलेगा. स्कूल काउंटर से ही फॉर्म की बिक्री होगी. फॉर्म की कीमत 150 रुपये है. 10 दिनों के बाद फॉर्म जमा होगा. —–एसडीएसएम सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में इंट्री प्वाइंट नर्सरी है. यहां दाखिले के लिए नर्सरी का रजिस्टेर्शन फॉर्म 2,3 अौर 4 नवंबर को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दिया जायेगा. फॉर्म की कीमत 150 रुपये है. फॉर्म जमा करने की तिथि 19 अौर 20 नवंबर तय की गयी है. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक फॉर्म जमा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें