तारों के नामकरण के लिए हो रही है वोटिंग

तारों के नामकरण के लिए हो रही है वोटिंगआप भी कर सकते हैं वोटपूरे विश्व के सात महापुरुषों के नाम प्रस्तावितश्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा के नाम भी शामिल जमशेदपुर अमेरिकी अंतरिक्ष शोध संस्थान नासा द्वारा खोजे गये दो तारों के नामकरण के लिए वोटिंग करायी जा रही है. इनके नामकरण के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:14 PM

तारों के नामकरण के लिए हो रही है वोटिंगआप भी कर सकते हैं वोटपूरे विश्व के सात महापुरुषों के नाम प्रस्तावितश्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा के नाम भी शामिल जमशेदपुर अमेरिकी अंतरिक्ष शोध संस्थान नासा द्वारा खोजे गये दो तारों के नामकरण के लिए वोटिंग करायी जा रही है. इनके नामकरण के लिए सात महापुरुषों के नाम प्रस्तावित किये गये हैं, जिनमें दो भारतीय भी शामिल हैं. इनमें प्रथम नाम है गायत्री परिवार के संस्थापक पं श्रीराम शर्मा आचार्य एवं दूसरा नाम है उनकी धर्मपत्नी भगवती देवी शर्मा का. ताऊ बुटिज और ताऊ बुटिज बी के नाम से जाने जा रहे उक्त तारों के नामकरण के लिए 45 देशों से कुल 245 नाम प्रस्तावित किये गये थे, जिनमें से सात का चयन मतदान के लिए किया गया. गायत्री परिवार के डॉ प्रणव पांड्या ने उक्त जानकारी देते हए बताया कि तारों के अधिकृत नाम इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (आइयू) के दस हजार खगोलविदों द्वारा रखा जाता रहा है. यह पहला मौका है जब इसके लिए पूरे विश्व के महापुरुषों के नामों पर वोटिंग करायी जा रही है. इस वोटिंग में आप भी भाग ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर अथवा मोबाइल फोन से ऑनलाइन http:/nameexoworlds.iau.org/systems/107 पर जाकर वोट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version