प्री आरडी कैंप में ग्रेजुएट की दो छात्राओं का चयन

प्री आरडी कैंप में ग्रेजुएट की दो छात्राओं का चयन जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्रेजुएट कॉलेज की दो छात्राअों का चयन गणतंत्र दिवस (आरडी) परेड के पूर्व लगने वाले शिविर के लिए हुआ है. इसमें कॉलेज की बीकॉम पार्ट 1 की छात्रा ऋचा शर्मा अौर बीए पार्ट 2 की छात्रा भानू प्रिया शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 10:14 PM

प्री आरडी कैंप में ग्रेजुएट की दो छात्राओं का चयन जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्रेजुएट कॉलेज की दो छात्राअों का चयन गणतंत्र दिवस (आरडी) परेड के पूर्व लगने वाले शिविर के लिए हुआ है. इसमें कॉलेज की बीकॉम पार्ट 1 की छात्रा ऋचा शर्मा अौर बीए पार्ट 2 की छात्रा भानू प्रिया शामिल हैं. हटिया (रांची) में 29 अक्तूबर से लेकर 7 नवंंबर तक उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा. 28 अक्तूबर को उक्त दोनों छात्राएं एनएसएस पदाधिकारी दारा सिंह के नेतृत्व में रांची के लिए रवाना होंगी.