तापड़िया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 31 को

तापड़िया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 31 को संवाददाता,जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी के ठेकेदार रामसकल प्रसाद की हत्या के मुख्य आरोपी विक्की तापड़िया की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो पायी. एडीजे-पांच की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तिथि 31 अक्तूबर तय की है. बताया जाता है कि अभियुक्त विक्की तापड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 11:03 PM

तापड़िया की जमानत अर्जी पर सुनवाई 31 को संवाददाता,जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी के ठेकेदार रामसकल प्रसाद की हत्या के मुख्य आरोपी विक्की तापड़िया की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो पायी. एडीजे-पांच की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तिथि 31 अक्तूबर तय की है. बताया जाता है कि अभियुक्त विक्की तापड़िया की जमानत पर बहस के लिए रांची से अधिवक्ता को बुलाया गया था. लेकिन अधिवक्ता किसी कारण कोर्ट में समय से नहीं आ पाये. जिसके बाद अभियुक्त ने अगली तिथि की मांग कोर्ट से की. चार अगस्त को हत्याकांड के आरोपी विक्की को बिष्टुपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद विक्की के अधिवक्ता ने उसकी जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी. साथ ही संदीप तापड़िया,मुन्ना और बिट्टु की अग्रिम जमानत की अर्जी कोर्ट में फाइल की थी. गौरतलब है कि एक अगस्त को जुबिली पार्क गेट नंबर दो के पास अपराधियों ने गोली मार कर रामसकल प्रसाद की हत्या कर दी थी. जिसके बाद बिष्टुपुर थाना में रामसकल प्रसाद की पत्नी ने विक्की तापड़िया और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version