भवष्यि के लिए एचआर को दुरुस्त होना जरूरी : त्रिपाठी (असंपादित)

भविष्य के लिए एचआर को दुरुस्त होना जरूरी : त्रिपाठी (असंपादित)आइएसटीडी के कार्यक्रम में बोले टाटा स्टील के वीपी एचआरए सुरेश दत्त त्रिपाठीफोटो है जमशेदपुर : कंपनी को भविष्य के लिए तैयार होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मानव संसाधन को दुरुस्त किया जाये. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 11:19 PM

भविष्य के लिए एचआर को दुरुस्त होना जरूरी : त्रिपाठी (असंपादित)आइएसटीडी के कार्यक्रम में बोले टाटा स्टील के वीपी एचआरए सुरेश दत्त त्रिपाठीफोटो है जमशेदपुर : कंपनी को भविष्य के लिए तैयार होने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मानव संसाधन को दुरुस्त किया जाये. यह बातें टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने कहीं. श्री त्रिपाठी सोमवार को रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग व डेवलपमेंट (आइएसटीडी) के कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. इस कार्यक्रम का विषय था संस्था को भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जा सकता है. इस दौरान आइएसटीडी के कार्यों की सराहना एसडी त्रिपाठी ने की. उन्होंने कहा कि निजी हो या सार्वजनिक क्षेत्र, हर किसी को भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए और मानव संसाधन अगर दुरुस्त नहीं होगा तो फिर से व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. इस दौरान कई संसाथनों के लोगों ने हिस्सा लिया और भविष्य की रणनीति को तैयार किया.

Next Article

Exit mobile version